राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा आर्यों के निर्माण में लगातार प्रयासरत है. इस सभा का उद्देश्य सरव्श्रेष्ट मानव निर्माण अर्थात आर्य निर्माण है. यह सभा ऋषिओं की वैदिक परम्पराओं को पुनः जागृत करने व वैदिक सिधान्तों को जनजन तक पहुंचाने में दिन रात प्रयास कर रही है. वैदिक धरम का पालन किया बिना कोई मानव न तो इश्वर को पा सकता है और न ही मोक्ष का अधिकारी हो सकता है.